सुनसान भोपा रोड पर एक लडक़े ने हाथ से लडक़ी की चलती सायकिल रोक ली- ””ऐ छोरी, माण ले म्हारी बात। एक भी लुगाई ना मेरे घर में। माँ को गुजरे एक बरस हो लिया। तेरे आने से उजाला हो जावेगा।रोटी भी गरम मिलन लगेगी सबको। तन्ने सब सुख दूँगा, कपड़ा गहना सब।यो मत समझ कि मैं आवारा छोरा और तेरे पीछे प्रेम की खातिर भाग रा, मेरे तो इब्बी पढऩे के दिन। बस बापू, भाई को रोटी मिलती रवे टेम से तो मैं बेफिक्र होके सहर जाऊँ पढऩे, बोल भी इब?”
””तो सुन मेरी भी बात, मेरे बापू को मरे 5 साल हो लिए। अपने बापू को भेज मेरी माँ पे चादर डाल दे, उन दोनों का बुढ़ापा भी कटेगा और थारे घर गर्म रोटी भी पकेगी और मैं भी आ जाओंगी थारे घर थारी बहन बनके। राखी पर दे दियो यो कपडे गहने सब, बोल भी इब!”
सुनसान सडक़ पर अब लडक़ी अकेली खड़ी थी।
-0-
लघुकथा.com
अप्रैल-2018
संचयनबोल भी इब Posted: July 1, 2015
© Copyright Infirmation Goes Here. All Rights Reserved.
Design by TemplateWorld and brought to you by SmashingMagazine